नव चयनित आईएएस का श्रीयादे माटी कला बोर्ड ने किया सम्मान

0
250
The newly selected IAS was honored by Shriyade Mati Kala Board
The newly selected IAS was honored by Shriyade Mati Kala Board

जयपुर। श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने शुक्रवार को उद्योग भवन सभागार में माटी कला समाज के नव चयनित आईएएस ज्योति कुमावत, जितेंद्र कुमावत व विशाल माहर को फूल मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए प्रहलाद राय टाक ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे तलाशने की। इसके लिए माता-पिता अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन दें तो निसंदेह वे एक दिन देश व समाज का नाम गौरवान्वित करेंगे। प्रहलाद राय टाक ने नवचयनित आईएएस के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

इस मौके पर आईएएस परीक्षा में 412वी रैंक की हासिल करने वाले दातारामगढ निवासी जितेंद्र कुमावत ने कहा की किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं पर भरोसा रखें न की किस्मत के भरोसे बैठें। उन्होंने कहा पढाई में निरंतरता बेहद जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। जितेंद्र ने कहा कि अच्छे होनहार स्टूडेंट्स के साथ रहकर तैयारी करेंगे तो अच्छे माहौल से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सात्विक भोजन व पर्याप्त आठ घंटे नींद लेकर फ्रेश माइंड से तैयारी करने की सलाह दी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 433वीं रैंक हासिल कर आईएएस में चयनित ज्योति कुमावत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नामी कोचिंग संस्थानों की बजाय क्वालिटी मटेरियल से ही स्टडी करने से सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व आत्मविश्वास से ही बड़ी से बड़ी परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है।

यूपीएससी में 714 वी रैंक प्राप्त कर आईएएस बने श्रीगंगानगर के विशाल माहर ने कहा कि इस परीक्षा के लिए युवाओं को सरकारी वेबसाइट्स के मटेरियल का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की कंपनी रखनी चाहिए जिससे आपकी पर्सनालिटी डेवलप होगा और जिसका असर इंटरव्यू पर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पढाई के दौरान व्यक्ति की मेंटल और फिजिकल हेल्थ बहुत डैमेज होती है, इसलिए अपने खान-पान पर पूरा ख्याल रखने की जरूरत है।

कार्यक्रम में पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के पुत्र दिनेश कुमावत, सीनियर आरएएस चंचल वर्मा, रिटायर जज उर्मिला राजोरिया, पाली के पीसीसी प्रभारी डॉ. ललित जालवाल, आरएएस खुशबू कुमावत, आईएएस ज्योति कुमावत के पिता रामकरण कुमावत, श्रीगंगानगर के भाजपा जिला मंत्री शिव प्रकाश, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के ओएसडी चंपालाल कुमावत, आईएएस जितेंद्र के भाई रणवीर कुमावत, सुरेंद्र लांबा, मनीष कुमावत, प्रवीण वर्मा, एडवोकेट संजय आदि ने नवचयनित आईएएस का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीयादे माटी कला बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुल राज कुमावत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here