हत्या की सूचना ने पुलिस की कराई परेड

0
115

जयपुर। करधनी थाना इलाके में बुधवार देर रात हत्या की सूचना ने पुलिस की परेड करवा दी। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित मंगलम सिटी से निवारू रोड पुलिस को रोड किनारे खून से सना प्लास्टिक का कट्टा मिला। इस सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टे को खोलकर देखने पर मवेशी का शव बंधा मिला। हत्या की सूचना महज अफवाह होने पर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली।

हेड कांस्टेबल अजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात राहगीर से सूचना मिली थी कि मंगलम सिटी से निवारू रोड की तरफ जाने पर रोड किनारे एक प्लास्टिक का कट्टा बंधा पड़ा है। कट्टे के अंदर से खून बहने के साथ तेज बदबू उठ रही है। सम्भतयः किसी की हत्या कर प्लास्टिक कट्टे में शव को बांधकर फेंका गया है। हत्या कर शव फेंकने जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर मौके पर एक खून से सना प्लास्टिक का कट्टा मिला। जिसमें से तेज बदबू उठ रही थी। पुलिस ने कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें पाड़ा का शव बंधा मिला। जानवर का शव मिलने पर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here