जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति की नवीन कार्यकारिणी के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को स्थानीय इंदिरा बाज़ार स्थित डूंगरी हाऊस में हुआ । श्री अमरापुर दरबार के संत मोनूराम ने कार्यालय का उद्घाटन किया।पंडित विजेंद्र शर्मा ने गणेश पूजन और भगवान श्री झूलेलाल का पूजन करवाया ।नवनियुक्त अध्यक्ष सी.ए.नरेंद्र मूलचंदानी ने संत मोनू राम जी को शॉल ओढ़ा कर आशीर्वाद लिया ।
संत मोनू राम ने इस अवसर पर कहा कि सभी को साथ मिलकर मेला मनाना चाहिए । सी. ए.नरेंद्र मूलचंदानी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा और आगामी 20 मार्च को भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड हर्षोल्लास के साथ शहर में मनाया जाएगा ।इससे पूर्व मार्च में पखवाड़े भर कार्यक्रम चलेंगे । 15 मार्च को आदर्श नगर में विशाल सिंधु मेले का आयोजन होगा । अध्यक्ष ने प्रमोद नावानी को महासचिव ,दीपक वरंदानी को कोषाध्यक्ष और हरीश असरानी मुख्य समन्वयक नियुक्त किया ।



















