चोरी की बाइक से मोबाइल स्नेचिंग करने वाला चढा पुलिस के हत्थे

0
268
The one who snatched mobile from stolen bike was caught by the police.
The one who snatched mobile from stolen bike was caught by the police.

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचर और वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर-दबोचा है। साथ ही उसके पास से लाखों रुपये के दस महंगे मोबाइल सहित एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित चोरी की बाइक से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचर और वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश रूपसिंह निवासी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखो रुपये के दस महंगे मोबाइल सहित एक चोरी की बाइक जब्त की है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित स्मैक का नशा करने आदि है और पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपियों ने रामनगरिया,मालपुरा गेट,प्रताप नगर,सांगानेर सहित अन्य थाना इलाकों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here