छह साल की उम्र में हुआ जिसका अपहरण,वही निकली बच्चा चुराने की मास्टर माइंड

0
124
The one who was kidnapped at the age of six, turned out to be the mastermind behind child kidnapping
The one who was kidnapped at the age of six, turned out to be the mastermind behind child kidnapping

जयपुर। जयपुर जंक्शन से चार साल के मासूम बच्चे को चुराने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि महिला का छह साल की उम्र में अपहरण हो गया था और बरामदगी के बाद उसे बालिका गृह में रखा गया था। बच्चा चोरी की पूरी साजिश 8वीं पास आरोपी महिला ने ही रची थी। 28 वर्षीय महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। लेकिन अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी। नसबंदी होने के कारण दोबारा मां नहीं बन सकती थी। इसलिए प्रेमी को खुश करने के लिए रेलवे स्टेशन से चुराने की साजिश रची थी।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि महज छह साल की उम्र में खुद महिला का भी किसी ने अपहरण कर लिया था। उसका बचपन गांधी नगर के बालिका गृह में बीता। खुद माता-पिता से दूर रहने के बावजूद वो एक मां का दर्द नहीं समझी और एक मां से उसके बेटे को अलग करने की साजिश रच डाली।

जीआरपी जयपुर जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि महिला जीविका (28) को 6 साल की उम्र में अज्ञात व्यक्ति उसके परिजनों के पास से उठाकर ले गया था। इसके बाद से वह जयपुर के बालिका गृह में रही। आठवीं कक्षा तक पढ़ी। 19 साल की होने पर 18 मई 2015 को सरकार की ओर से कराए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन में उसकी शादी सीकर के देवीलाल के साथ हुई। जीविका का पति देवीलाल खेती बाड़ी करता है।

लेकिन इसके बाद महिला को देवीलाल का खेतीबाड़ी करना अखरने लगा। संयुक्त परिवार में रहने के कारण जीविका को पारिवारिक जिम्मेदारी और बंदिशें भी अखरने लगी थी। आखिरकार उसने 2021 में ही पति को छोड़ दिया। उसके दो बच्चे हैं, बेटे की उम्र 8 साल और बेटी की उम्र 5 साल है। देवीलाल ने दोनों बच्चों को उसे सौंपने से इनकार कर दिया। इसके बाद से वह जयपुर में अकेली रह रही थी। जयपुर जंक्शन पर मजदूरी का काम करने लगी। यहीं पर उसकी मुलाकात सुंदर कश्यप से सालभर पहले हुई। दोनों में प्यार हो गया और लिवइन में सुंदर के घर पर ही रहने लगे।

नसबंदी के कारण नहीं बन सकती थी मां, झगड़े बढ़े तो रची साजिश

जीविका ने पहले पति से दो बच्चों के बाद नसबंदी करवा ली थी। उसने ये बात सुंदर को नहीं बताई थी। इसके कारण वो मां नहीं बन पा रही थी। लेकिन सुंदर व उसकी मां दोनों संतान चाहते थे। लिवइन में रहने के 3 महीने बाद ही बच्चे को लेकर दोनों में अनबन होने लगी। डॉक्टर से नसबंदी खुलवाने की कोशिश की लेकिन बच्चा नहीं हुआ। सुंदर जीविका पर पहले पति के पास से उसके बेटे को लाने का दबाव बना रहा था। इस पर जीविका ने जंक्शन से किसी का बच्चा चोरी करने की साजिश रची। इसमें सुंदर को भी शामिल किया। दोनों 14 मार्च को बच्चा चोरी करने जयपुर जंक्शन पहुंचे। पहले भी इन्होंने एक अन्य बच्चे के अपहरण की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here