जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष केवल फैला रहा है भ्रमजाल—भ्रामक और तथ्यहीन सूचनाएं : मदन राठौड़

0
65
The opposition is merely spreading false and baseless information to mislead the public: Madan Rathore
The opposition is merely spreading false and baseless information to mislead the public: Madan Rathore

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा की भजनलाल सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और जनसेवा को लेकर अशोक गहलोत तथा विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक एवं तथ्यहीन सूचनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। राठौड़ ने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष केवल प्रचार और भ्रमजाल फैला रहा है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने शासन काल के दौरान की नाकामियां याद होनी चाहिए, जब भ्रष्टाचार, अपराध, बजरी और शराब माफियाओं को खुली छूट मिली थी। अब जब भाजपा सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है, तो उन्हें अपनी ज़मीन खिसकती दिख रही है। भाजपा और राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि रखती है। यदि कहीं समस्या है, तो सरकार खुले मन से उसे सुधारने को तैयार है, लेकिन विपक्ष द्वारा गढ़ी गई कहानियों और नकारात्मकता का जवाब जनता लगातार उपचुनावों में दे रही है, और आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों में स्वयं देगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार विकसित राजस्थान के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अनेक नए मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी में संसाधनों की उपलब्धता और डॉक्टरों की नियुक्तियां की जा रही हैं। मरीजों को मुफ्त इलाज, दवाइयों और जांचों की सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

वहीं किसानों को फसल क्षति पर मुआवजा मिलना शुरू हो चुका है, और जिलों में ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम से पारदर्शिता लाई गई है। गोशालाओं और पशुपालकों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। पशु आहार की आपूर्ति को नियमित किया गया है। नरेगा के भुगतान में पिछली सरकार की लापरवाही से देरी हुई थी, जिसे अब सुधारा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here