देश के विपक्ष को भी राष्ट्र के लिए दिखानी चाहिए एकजुटता: मदन राठौड़

0
145
There is no place in BJP for those who discriminate on the basis of untouchability, caste, gender or religion: Madan Rathod
There is no place in BJP for those who discriminate on the basis of untouchability, caste, gender or religion: Madan Rathod

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार किया है। आतंकियों के साथ ही आतंकवाद के प्रशिक्षण केंद्र, आतंकियों के संरक्षकों को भी नष्ट करने का काम किया है। देश के शीर्ष नेतृत्व ने हमारी बहनों के सिंदूर पौछने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकियों को सबक सिखाने का काम किया है। ऐसे में विपक्ष को राष्ट्र के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जब दो देशों के बीच तनाव की स्थिति हो तब पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर सरकार को समर्थन देना चाहिए, लेकिन विपक्ष ऐसे समय में भी छिद्रान्वेषण की बात कर रहा है। यह किसी भी देश के लिए सही नहीं है। राष्ट्र की नीतियों पर सवाल उठाने वालों ने भी गोपनीयता की शपथ ली है और हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भी गोपनीयता की शपथ ली है। ऐसे में विपक्ष को ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तिरंगा यात्रा पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में राष्ट्र भक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा गांव—चौपाल, मंडल, जिला, संभाग और प्रदेश के साथ देशभर में निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा किसी पार्टी विशेष की ना होकर संपूर्ण देशवासियों की, आमजन की यात्रा है। प्रदेश में सभी जगहों पर इस यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। आमजन बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here