दी पैलेस स्कूल को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल

0
136

जयपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राजधानी जयपुर में लगातार अज्ञात आरोपित की ओर से किसी न किसी सरकारी संपत्ति को बस से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेज रहे,लेकिन पुलिस जांच में कुछ नहीं मिला था। इसी चलते माणक चौक थाना इलाके के जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल को खाली कराकर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की ओर से तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीमें स्कूल का चप्पा-चप्पा सर्च किया।

जानकारी के अनुसार जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल की मेल आईडी पर रविवार मेल आया था,लेकिन स्कूल बंद था। जिसके चलते किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सोमवार सुबह स्कूल प्रशासन ने मेल पर ध्यान देने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को मेल मिलने की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस की टीमें ईमेल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साथ ही साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने कई घंटों तक सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस की साइबर शाखा ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर में 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और 2 कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी। वहीं 13 मई, 12 मई और 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here