महिला आरक्षी बैच 98 और 99 का दीक्षांत परेड समारोह आज

0
55
Rajasthan Police Academy
Rajasthan Police Academy

जयपुर । राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर महिला आरक्षी बैच संख्या 98 और 99 के दीक्षांत परेड समारोह की शानदार मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह भव्य समारोह सोमवार को अकादमी परेड ग्राउंड पर प्रातः 8:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव कुमार शर्मा होंगे। समारोह के दौरान ये महिला आरक्षी राष्ट्रीय ध्वज और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेंगी। डीजीपी शर्मा प्रातः 08:30 बजे आगमन के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज व पुलिस कलर पार्टी का आगमन होगा और परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया जाएगा।

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण के बाद विशिष्ट प्रशिक्षणार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पारितोषिक वितरित किए जाएंगे। इसके बाद पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं यातायात अनिल पालीवाल धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

दीक्षांत परेड का औपचारिक समापन परेड निष्क्रमण के साथ होगा। यह समारोह राजस्थान पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों के समर्पण और सेवा भाव को एक नई पहचान देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here