सड़क दुर्घटना में क्रश हुए पैर पर फिर खड़ा किया मरीज

0
112

जयपुर । एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना में अपना पैर लगभग गवां चुके एक दस वर्षीय बच्चे का पैर कटने से बचाने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के सीनीयर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप गर्ग के निर्देशन में सफल इलाज हुआ। गर्ग ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्चे का एक पैर पूरी तरह क्रश हो चुका था और बच्चे के परिजन पैर की हड्डी का टुकड़ा हाथ में लेकर आए थे, पैर पूरी तरह से क्रश होकर क्षतिग्रस्त था।

इसके बाद इमरजेंसी में आने के तुरंत बाद आईसीयू में मरीज को लिया गया और करीब दो घंटे तक चली सर्जरी के दौरान शरीर से अलग हट चुके बोन के करीब 4 इंच के हड्डी के टुकड़े को लगाया गया। इसके बाद करीब तीन माह तक नियमित ड्रेसिंग के बाद मरीज का घाव पूरी तरह भर गया एवं फिर प्लास्टर किया गया। मरीज का पांव अब पूरी तरह ठीक हो चुका है एवं उसके मूवमेंट सामान्य है।

डॉ. गर्ग ने बताया कि सामान्यतया ऐसी स्थिति में पैर को बचाना आसान नहीं होता है, कई बार तो इन्फेक्शन के चलते मरीज की जान भी जा सकती है। लेकिन पूरी टीम के प्रयास से बच्चे का पैर ठीक किया जा सका, जो कि टीम के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि ऐसी एक्सीडेंट स्थितियों में तुरंत प्रभाव से अस्पताल जाना चाहिए एवं यदि शरीर का कोई टुकडा अलग हो गया है तो उसे बर्फ में डालकर पॉलिथीन में डालकर लाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here