जयपुर। श्री नहर के गणेश जी महाराज के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोष बड़ा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।
मंदिर महंत पंडित जय शर्मा एवं युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि बुधवार 24 दिसंबर 2025 को श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर ‘श्री गणेश धाम’, माउंट रोड, ब्रह्मपुरी, जयपुर में पोष बड़ा महोत्सव आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सायं 2 बजे पोष बड़ा झांकी दर्शन से होगी। इसके बाद सायं 7.15 बजे पौषबड़ा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। भजन संध्या का आयोजन सायं आरती के पश्चात होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मंदिर परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को सपरिवार पधारकर पोष बड़ा महोत्सव व भजन संध्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया है।




















