श्री नहर के गणेश जी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार को

0
175

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूंड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में वृहद पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन बुधवार को धूमधाम से किया जाएगा।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में मनाया जाएगा इस पावन अवसर पर बुधवार को प्रातः साढ़े 5 बजे भगवान श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हे नवीन पौशाक व साफा धारण करवा मंगला आरती कि जाएगी। जिसके पश्चात नियमित बालभोग आरती प्रातःसवा 7 बजे कि जाएगी। दोपहर 2 बजे के मध्य पौष बड़ा भोग झाँकी के लिए पट मंगल रहेंगे। भक्तजन दोपहर सवा 2 बजे से पौष बड़ा झांकी के दर्शन देर रात्रि तक कर सकेंगे।

इन व्यंजनों को लगेगा गणेश जी महाराज को भोग

नहर के गणेश जी महाराज को बुधवार को पौषबड़ा भोग में दाल के बड़े, आटा के पुए, सूजी का हलवा, चूरमा, सब्जी, पुड़ी चटनी का भोग अर्पित किया जाएगा। जिसके पश्चात भक्तजनों को सांय सवा 7 बजे से दोना प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। दोना प्रसाद वितरण के बाद शाम को वृहद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here