श्री नहर के गणेश जी मंदिर में भजनों के साथ मनाया गया पौषबड़ा महोत्सव

0
413
nahar ke Ganeshji Temple
nahar ke Ganeshji Temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूँड व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में बुधवार को विशाल पौषबड़ा महोत्सव का कार्यक्रम हुआ। युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह उत्सव मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में बुधवार प्रातः मंगला में पूजा अर्चना कर नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर प्रारंभ हुआ। ततपश्चात दोपहर दो बजे गणपति को गर्मागर्म दाल के बड़े,पुए, हल्वा,पुड़ी, सब्जी, चटनी व चूरमा का भोग लगाकर झाँकी सजायी गई। इस पावन अवसर पर गजानंद महाराज का फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बारद शाम पांच बजे से भक्तजनों को पौषबड़ा दोंना प्रसादी वितरण किया गया ।

शाम आरती के पश्चात भजन संध्या में प्रदेश के सुविख्यात शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायक – वादकों, आकांक्षा रावल, गोपालसिंह राठौड़ , रमेश मेवाल , राजन खींची , नवल डांगी, परमेश्वर कथक , किशन कथक , दिलशाद , पिंटू खान , विजय बानेट , दिनेश खींची , हरीहरशरण भट्ट, संजीव, मोहन स्वामी इत्यादी ने अपनी हाजरी लगाई, मंच संचालन आर.डी. अग्रवाल एवं शोभा चंद पारीक ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here