राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर किया विश्वास: नितिनभाई पटेल

0
493
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi
The people of Rajasthan believed in the guarantees of Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के चलते भाजपा को विधानसभा चुनावों में जीत मिली है। प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को चुना और भाजपा पर विश्वास जताया। चुनाव के लिए जुटे हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई।

राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने भाजपा की इस सफलता के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह-प्रभारी विजया राहटकर, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और सभी प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here