चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले गिरफ्तार

0
262

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने पूछताछ में दुपहिया,चोरी और नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना राजेश उर्फ बबलू उर्फ बबल्या निवासी सांभर जिला जयपुर ग्रामीण और राजेश उर्फ चुवा निवासी नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

कथा सुनने गई महिला की चेन तोड़ी

मुरलीपुरा थाना इलाके में कथा सुनने गई महिला की किसी ने सोने की चेन तोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वैद जी का चौराहा निवासी मीनाक्षी खंडेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह प्रतापेश्वर पार्क भागवत कथा सुनने गई थी। कथा सुनकर निकलने के बाद जब उसने चेन संभाली तो वही नहीं मिली। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

वांछित अपराधियों पर एक-एक हजार रुपये के इनाम की घोषणा

बनीपार्क थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे दो वांछित अपराधियों पर जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से एक-एक हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बनीपार्क थाने में दर्ज मामले में वांछित आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर निवासी हरमाड़ा और दीपक सिंह राजावत निवासी बांदीकुई जिला दौसा हाल मानसरोवर फरार चल रहे हैं। जिनकी काफी तलाश करने के बाद बावजूद नहीं मिलने पर उनकी सूचना देने पर एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अन्तिम निर्णय पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here