
जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने बजाज नगर थाने में दर्ज पन्द्रह साल पुराने मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चिटफंड कम्पनी के खिलाफ दर्ज मामले में आरोपित था जो वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। आरोपित के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित एयरपोर्ट थाना सर्किल में रुका हुआ है। जिस पर डीएसटी पूर्व की टीम ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि वर्ष 2011 में बजाज नगर थाने में चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा लेने का मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच में प्रमाणित हो गया था कि आरोपित विजेन्द्र सिंह निवासी उदयपुरवाटी ने धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित का पीछा किया लेकिन आरोपी बार-बार लोकेशन बदल कर पुलिस से बच रहा था।
आरोपित के खिलाफ जब पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो पता चला कि पूरे राजस्थान में आरोपित विजेन्द्र सिंह के खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस पर पुलिस को आरोपित की लोकेशन एयरपोर्ट सर्किल के पास मिली। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।



















