सूने मकान में नकबजनी की वारदात करने वाला गिरफ्तार

0
309
The person who committed the burglary in a vacant house was arrested
The person who committed the burglary in a vacant house was arrested

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से नकबजनी के दौरान चुराया गया माल ीाी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले राजेंद्र सिंह निवासी करणी विहार को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया माल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सुने और निर्माणाधीन मकानों की दिन में रेकी करता है और फिर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here