जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से नकबजनी की वारदात में चोरी गया लैपटॉप सहित अन्य सामान भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन प्रेमवीर परमार उर्फ नंदा निवासी खैरागढ़ जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने नकबजनी की वारदात में चोरी गया लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।