जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ऐठने वाले सीआईडी के एक फर्जी डिप्टी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से पुलिस की फर्जी वर्दी, बत्ती लगी गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित इलाके में रौब झाड़ने और अवैध वसूली के लिए इन का इस्तेमाल करता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ऐठने वाले सीआईडी के एक फर्जी डिप्टी चन्द्रप्रकाश सोनी (42) निवासी इंदिरा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित वह पिछले कई समय से इस वर्दी को पहन कर घूमता था। किराये की गाड़ी में पुलिस की फर्जी बत्ती लगाकर जब चलता तो इलाके में रौब होता। लोगों को सीआईडी का डिप्टी बता रखा था। जिस से लोग काफी प्रभावित होते थे। आरोपित वर्दी की धौंस जमाकर पैसा भी कमाता था।
शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर की एसआई रेखा चौधरी और उनकी टीम ने आरोपित को डिटेन कर पूछताछ की तो फर्जी पुलिसकर्मी होना सामने आया।




















