उधार रुपये देकर धोखाधड़ी कर प्लाट हड़पने वाला गिरफ्तार

0
57
The person who fraudulently took the plot by giving loan money has been arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये उधार देकर धोखाधड़ी कर प्लाट हड़पने वाले एक ब्याज माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित उधार रूपये के बदले इकरारनामा-मुख्त्यारनाम के आधार पर प्लाट की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करवा ली। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लाख रुपये उधार रूपये देकर धोखाधड़ी कर प्लाट हडपने वाले ब्याज माफिया 67 वर्षीय खेमसिंह चौधरी निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित खेमसिंह ने 7 मार्च 2018 को छह लाख रुपये उधार देने के बदले पीड़ित राजेश यादव से पांच-पांच रुपये के दो और एक सौ रुपये के खाली स्टाम्प हस्ताक्षर शुदा और चेक प्राप्त कर लिया।

इसके बाद पीड़ित ने 11 जनवरी 2019 उधार ली गई राशि वापस आरटीजीएस जरिए वापस लौटने के उपरांत आठ माह बाद ही आरोपित ने प्लाट की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम से मुख्तारनामा आम के आधार पर स्वयं करवा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here