दो लाख रुपये लूटने की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार

0
147

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार शुदा आरोपित सट्टे में 1.60 लाख रुपए हारने पर लूट की झूठी कहानी रची थी। पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर लूट की सूचना दी कि दो गाड़ियों में आए बदमाश मारपीट कर दो लाख रुपए से भरा बैग छीन ले गए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया किजयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लाख रूपये की लूट की झूठी सूचना देने के मामले में आरोपित सियाराम मीणा (32) निवासी लक्ष्मीनारायणपुरी दिल्ली बाईपास रोड गलता गेट को गिरफ्तार किया है।

जिसने शनिवार शाम को पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी कि दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने उसकी बाइक का रुकवाकर मारपीट करते हुए दो लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से फुटेजों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले युवक सियाराम मीणा के बयान दर्ज करने पर पुलिस को शक हुआ। फुटेज में भी बैग को लेकर मामला संदिग्ध लगा।

छीना-झपट्‌टी व मारपीट के भी किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। इस पर मामला संदिग्ध मानते हुए सख्ती से पूछताछ करने पर सियाराम ने लूट की झूठी सूचना देना स्वीकार किया और सामने आया कि उसने अपने दोस्त मोहित से ऑनलाइन सट्टे की 1.60 लाख रुपए की आईडी ली थी। मोबाइल से डिलीट होने पर भी दोस्त मोहित पैसों के लिए बार-बार परेशान कर रहा था। सट्टे में हारे 1.60 लाख रुपए के चलते उसने लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को सूचना दे डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here