भूखंड पर कब्जा करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
187
The person who occupied the plot was caught by the police
The person who occupied the plot was caught by the police

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक भूखंड पर बाहुबल से कब्जा करने वाले एक भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। जो पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपित फायरिंग मामले में वांछित चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने 10 जुलाई 2022 में एक भूखंड पर बाहुबल से कब्जा करने वाले फरार भूमाफिया सत्येन्द्र सिंह निवासी लखनपुर जिला भरतपुर हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जो पिछले तीन साल से अपनी पहचान छुपा कर फरारी काट रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित लोगों को डरा-धमकाकर भूखंडों पर कब्जा करने,अपहरण ,मारपीट के दर्जनों वारदाते मानसरोवर, मुहाना, प्रताप नगर,गांधी नगर और कानोता थाना इलाके में कर चुका है।

आरोपित विवादास्पद प्रोपट्री के डिस्प्यूट को निपटाने के नाम पर पैसे लेकर लोगों को बाहुबल के आधार पर भूखंडों पर कब्जा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here