जयपुर। चौमूं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपना बैंक खाता साइबर ठगों को किराए पर देने वाले भोपावास निवासी आयुष मीणा को गिरफ्तार किया है। इस खाते का उपयोग भोले-भाले लोगों से ठगी करने में किया जाता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि साइबर ठग स्थानीय युवाओं को लालच देकर उनके बैंक खाते किराए पर लेते हैं। युवाओं को मामूली कमीशन दिया जाता है, लेकिन इस प्रक्रिया में खाता धारक खुद को अपराध में शामिल कर लेता है।
पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने कब से खाता किराए पर दिया था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस खाते से कितनी ठगी की घटनाएं हुई हैं।




















