पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों को गोली मार कर भागने वाला गिरफ्तार

0
87
The person who shot three youths and fled was arrested
The person who shot three youths and fled was arrested

जयपुर। करधनी थाना इलाके में गत दिनों पहले पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने तीन युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देकर लखनऊ भाग गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह सौ किलोमीटर दूर उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। शातिर बदमाश ने जयपुर के समीप पहुंचते ही पुलिस कस्टड़ी से भागने का प्रयास किया। लेकिन वो अपनी योजना में सफल नहीं हो पाया और उसका पैर टूट गया। घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना इलाके में 24 जनवरी की रात को पुरानी रंजिश के चलते हन्नी सिंह उर्फ हनी बिहारी निवासी पीलीगंज पटना (बिहार) किराए पर कार से अपने साथी दीपक जाट व दो दोस्तों के साथ निकला था। देर रात बेनाड़ रोड पर बाइक सवार वैभव ओझा (27) व मुकुंद कुमावत (26) पर फायरिंग कर दी। जिसे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश लखनऊ फरार हो गया था। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छह सौ किलोमीटर दूर दबिश देकर उसे दबोच लिया। आपसी रंजिश में की गई फायरिंग में वैभव ओझा के हाथ -पैर व मुकुंद कुमावत के हाथ में गोली लगी। इसी के साथ एक राहगीर सुरेश ढाका (28) के हाथ में गोली लगी थी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर अमित कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसे जयपुर लाया जा रहा था तो जयपुर के समीप पहुंचते ही आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। जिसमें उसका पैर टूट गया। घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को कांवटिया अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here