फर्जी राजस्थान विधानसभा वाहन प्रवेश पास दिखाकर दबदबा बनाने वाला गिरफ्तार

0
267

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान विधानसभा वाहन प्रवेश का फर्जी पास दिखाकर अपना दबदबा बनाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से विधानसभा सदस्य संख्या 112 के नाम से वाहन संख्या RJ 14 UL 1748 फर्जी पास बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर दिगंत आनंद

ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान विधानसभा वाहन प्रवेश का फर्जी पास दिखाकर अपना दबदबा बनाने वाले मनीष शेरावत (21 ) निवासी निवारू रोड करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लखन सिह खटाना ने बताया कि केएल सैनी स्टेडियम के पास मध्यम मार्ग पर एक ब्लैक रंग की थार गाडी तथा गाडी की नम्बर प्लेट संदिग्ध लगने पर थार गाडी नम्बर T1024MZ0421A को रूकवाया तथा चालक को गाडी का कांच खोलने तथा नीचे उतरने का ईशारा किया। काफी देर तक चालक ने अपनी गाडी का फाटक नहीं खोला तथा बाद में गाडी का फाटक खोलकर एक लड़का आवेश में आकर उतरते हुये बोला कि आपने उसकी गाडी को इस प्रकार सरेआम सडक पर क्यो रूकवा दी। आपको पता नहीं क्या में किस परिवार से है और उसके परिवार में एमएलए है। आपकी हिम्मत कैसे हुई की उसकी गाडी को रूकवाने की।

शख्स आवेश में आकर पुलिस पर ही अपने परिवार में एमएलए होने की धमकी देने लगा । जिस पर शख्स को मौके पर ही अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। वाहन संदिग्ध होने पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन थार के डेस्कबोर्ड सोलहवीं राजस्थान विधानसभा सदस्य एमएलए वाहन प्रवेश पत्र वर्ष 2024-2025 वाहन संख्या RJ14UL1872 तथा विधानसभा 112 का एक पास लेमिलेशन किया हुआ मिला। जिसको पृथक से धारा 106 बीएनएसएस में जप्त किया।

साथ ही पास की जॉच करवाई गई तो यह पास शख्स मनीष शेरावत के नाम ही दुसरी गाडी स्कोपियों नम्बर RJ14ULI872 का होना पाया। वही जॉच में शख्स मनीष शेरावत के परिवार में वर्तमान समय में एमएलए होना नहीं पाया। जप्त शूदा सोलहवीं राजस्थान विधानसभा सदस्य एमएलए वाहन प्रवेश पत्र वर्ष 2024-2025 वाहन संख्या RJ14UL1872 तथा विधानसभा 112 के संबंध में विधानसभा राजस्थान जयपुर से रिकार्ड प्राप्त किया गया तो उक्त वाहन विधानसभा राजस्थान जयपुर से जारी होना नहीं पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here