एटीएम मशीन के कैश बॉक्स पर सेलो टेप लगा हैककर रूपये निकालने वाला गिरफ्तार

0
74

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर ग्राहकों के रुपए निकालने वाले बदमाश को दबोचा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। एएसआई रामलाल ने बताया कि एटीएम कम्पनी प्रतिनिधि महादेव नगर न्यू लोहा मंडी निवासी दलीप कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि एटीएम से छेड़छाड़ कर दौलतराम सैनी ग्राहकों के रुपए निकाल लेता था। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दौलतराम सैनी एटीएम मशीन के केश बॉक्स पर सेलो टेप लगा देता था। इससे केश बाहर निकालने वाली मशीन हैक हो जाती थी। जब ग्राहक अपना कार्ड लगाकर सारी प्रक्रिया पूरी कर देता है,लेकिन कैश बॉक्स से रुपए बाहर नहीं आते है। इस पर ग्राहक कुछ समय इंतजार करने के बाद वापस चला जाता है। इसके बाद बदमाश आता है और कैश बॉक्स से टेप हटाकर रुपए निकालकर ले जाता था।

जांच अधिकारी एएसआई रामलाल ने बताया कि आरोपी ने अभी तक पूछताछ में एक व्यक्ति के रुपए निकालना कबूल किया है। इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के साथ कोई अन्य को वारदात को संलिप्त तो नहीं है। इसका पता लग जाएगा।

नौकर ने दुकान से चुराए रुपए: पुलिस को पकड़ाए जाने के डर से आत्महत्या करने की दी धमकी

रामगंज थाना इलाके में नौकर ने दुकान से रुपए चोरी कर लिए। जब मालिक को घटना का पता चला तो आरोपी ने पुलिस को पकड़ाए जाने के डर से व्यापारी को आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार आर्य नगर मुरलीपुरा निवासी राजेश कुमार ताम्बी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी रामगंज बाजार में दुकान है। दुकान पर रवि जंगम काम करता है। आरोपी ने 9 से 13 मई के बीच उसकी दुकान के गल्ले से रुपए पार कर लिए। घटना का पता रुपए गायब होने पर जब सीसीटीवी कैमरें चैक किए तो मामला सामने आया।

इस पर व्यापारी ने नौकर से बातचीत की। पुलिस के हवाले करने के डर से नौकर ने मामले को लेकर व्यापारी को आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। इस पर व्यापारी ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी नौकर को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here