जवाहर कला केन्द्र में जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित नाटक ‘विद लव आपकी सैयारा’ का हुआ मंचन

0
272

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में कला संसार मधुरम के अंतर्गत साहित्य, संगीत और रंगमंच के उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को  रंगायन सभागार में जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित नाटक ‘विद लव आपकी सैयारा’ का मंचन किया गया। जूही बब्बर ने इस नाटक के माध्यम से समाज में रहने वाली सिंगल वुमैन के हालातों, जीवन के संघर्ष, उतार चढ़ाव और लाइफ में आगे बढ़ने के दौरान आने वाली चुनौतियों के हर पहलू को मंच से जीवंत करने की कोशिश की। जूही ने कभी दर्शकों को भावुक किया तो हंसी की चुटकियां छोड़ते हुए गुदगुदाया भी है।

जूही बब्बर सोनी ने सैयारा, नेहा शेख ने बीना दी और अचिंत मारवाह ने हरजीत का किरदार निभाया है। विद लव आपकी सैयारा का यह 82वां और राजस्थान में दूसरा शो है। लंदन में भी इसके 5 शो हो चुके हैं। जेकेके में रविवार को मो. रफ़ी की जयंती के अवसर पर प्रातः 11 बजे संवाद किया जाएगा, वहीं दोपहर 12 बजे रजनी आचार्य के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘दास्तान-ए-रफ़ी’ की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद डॉ. प्रदीप चौधरी सुगम गायन  की प्रस्तुति देंगे।

जीवन के असल पन्नों को खोलती है ‘सैयारा’

‘विद लव आपकी सैयारा’ नाटक में मुंबई शहर की एक आधुनिक एकल महिला की जिंदगी में चल रही जद्दोजहद को जूही बब्बर ने बारीकी से दर्शकों के सामने पेश किया, जहां हर दूसरा आदमी उसे तकलीफ देना शुरू कर देता है। नाटक के मंचन में दिखाया कि कैसे एक लेखिका ‘सैयारा’ से प्रकाशक अपनी ही किताब में अपने हिसाब से बदलाव करना चाहते हैं। ऐसे में सैयारा लोगों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के असल पन्नों को खोलना शुरू कर देती है।


लेखिका के संघर्षों की कहानी है नाटक

सैयारा दो बार शादी करती है और दोनों ही बार पति से प्रताड़ित होने के बाद डाइवोर्स ले लेती है। उसके बाद सैयारा की जिंदगी बदल जाती है और यहीं से उनके जीवन का असल संघर्ष शुरू होता है। एक सिंगल वुमैन के समाज में रहकर उनसे टकराने का नाम ही ‘विद लव आपकी सैयारा’ की कथा का सार है।


टॉक शो में साझा किए विचार


नाटक के बाद रंगमंच पर चर्चा के दौरान नाटक की लेखक, निर्देशक जूही बब्बर, वरिष्ठ रंगकर्मी अभिषेक गोस्वामी और साहित्य अध्येता राज नारायण शर्मा ने टॉक शो में अपने विचार साझा किए। जूही अपने नाटक का क्रेडिट अपनी मां को देती हैं। उन्होंने बताया कि यह नाटक हर किसी को करीब से देखने लायक है क्योंकि यह समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है, चाहे वह सकारात्मक हो, हास्यपूर्ण हो या चौंकाने वाला हो। नाटक की किरदार सैयारा आपके दिल की तह तक अपनी चमक बिखेरने और हमेशा के लिए चमकने का संदेश देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here