पार्क में खेलने गई लापता चार वर्षीय बालिका को पुलिस ने किया सकुशल दस्तयाब

0
259
The police found the missing four-year-old girl safe while she was playing in the park
The police found the missing four-year-old girl safe while she was playing in the park

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में चार वर्षीय बच्ची की अपहरण की सूचना पर पुलिस की परेड हो गई। बच्ची के अपहरण को लेकर पुलिस ने चार घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद बच्ची एक घर में बच्चों के साथ मिली। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए बच्ची को ढूंढ़कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना इलाके में स्थित तेजाजी नगर निवासी एक व्यक्ति ने चार वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना दी कि चार वर्षीय बच्ची बेटी अपनी बहन के साथ घर के पास स्थित तेजाजी पार्क में खेलने गई थी। देर शाम बाद वह लापता हो गई, काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल रहा है। मासूम बच्ची के अपहरण के शक पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीमों ने पार्क के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया।

फुटेजों के आधार पर एक साइकिल सवार संदिग्ध के पीछे दो मासूम चलते दिखाई दिए।परिजनों से पहचान करवाने पर बच्चों में एक उसकी बेटी होना बताया। साइकिल सवार संदिग्ध की पहचान सरोज दास निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई। जिसका महेश नगर की बालाजी विहार कॉलोनी में रहने का पता चला।

चार घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम ने सरोज दास का घर पहुंची। जहां घर का सर्च करने पर परिवार के बच्चों के साथ लापता बच्ची भी सोते हुए मिली। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here