पुलिस टीम ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड डाल पकड़े बदमाश

0
267

जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए बदमाशों के ठिकानों पर रेड डाल तेरह बदमाशों को गिरफ्तार को किया है। पकड़े गए बदमाशों में तीन वांटेड भी शामिल है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के सौ दिवसीय एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से वांछित व भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी ऑपरेशन चलाकर सुभाष चौक पुलिस की ओर से रविवार अलसुबह पुलिस टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड डाली। पुलिस टीमों ने ठिकानों पर दबिश देकर तेरह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने वांटेड बदमाश गगन राव निवासी पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड, निजामुद्दीन उर्फ बबलू निवासी भैसोवालो की मोहल्ला सुभाष चौक और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट में वांटेड बदमाश शिवा उर्फ चन्द्र शेखर भट्ट निवासी अस्सी फीट रोड महेश नगर को गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही चलना शुदा बदमाश सलीम निवासी गंगापोल रोड सुभाष चौक, हेमराज उर्फ नन्नु निवासी कंवर नगर सुभाष चौक, आजम खान निवासी चाणक्य मार्ग सुभाष चौक, मोहम्मद शाहिद निवासी चौकडी रामचन्द्रजी सुभाष चौक, एजाज अहमद निवासी चौकड़ी रामचन्द्रजी सुभाष चौक, फरहान उर्फ काणा निवासी चौकडी रामचन्द्रजी सुभाष चौक, अकरम उर्फ कटारा निवासी बांदरी का नासिक सुभाष चौक, सागर गुर्जर निवासी मुंशीरामदासजी की हवेली सुभाष चौक, रवि मेहरा निवासी गंगापोल सुभाष चौक और सलमान निवासी भैसवालों का मोहल्ला सुभाष चौक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी बदमाशों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here