जयपुर। श्री राम मंदिर राजापार्क जयपुर में 17 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने जा रहा है। इसकी चलते शनिवार को नौ दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन हाथोज धाम पर हुआ। जहां हाथोज धाम पीठाधीश्वर और हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने किया। वहीं बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा—जागृति और जनमानस में धार्मिक चेतना के प्रसार के लिए होने वाले इस अनुष्ठान के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी।
स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने बताया कि यह नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन महामण्डलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज (डासना देवी पीठ ग़ाज़ियाबाद) के पावन सान्निध्य में होगा। जयपुरवासियों के लिए यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा, श्रद्धा और धर्म समर्पण का प्रेरणादायी क्षण होगा। इस अवसर पर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज, चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला, विजय कौशिक, राजकिशोर प्रजापत सहित आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।




















