सीकर से जयपुर तक गूंजा मोखन वाहिनी 2 का जोरदार प्रमोशन

0
72
The powerful promotional campaign for Mokhan Vahini 2 resonated from Sikar to Jaipur.
The powerful promotional campaign for Mokhan Vahini 2 resonated from Sikar to Jaipur.

जयपुर। राजस्थान की बहुप्रतीक्षित और चर्चित कॉमेडी फिल्म मोखन वाहिनी 2 के अनोखे प्रमोशनल टूर की शुरुआत सीकर से हुई। इसके बाद प्रचार वाहिनी खाटू श्याम जी के धार्मिक स्थलों से होते हुए बीकानेर पहुँची और अंततः यह भव्य यात्रा जयपुर में संपन्न हुई।

सीकर में प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म की टीम ने हर्ष पर्वत, जीण माता, युवाओं के लोकप्रिय अड्डे एमबीए चायवाला सहित शहर के प्रमुख इलाकों में पहुंचकर जबरदस्त माहौल बनाया। खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं के बीच फिल्म को लेकर खास उत्साह देखने को मिला, वहीं बीकानेर में भी स्थानीय लोगों ने इस अनोखे प्रमोशन का गर्मजोशी से स्वागत किया। टूर का समापन जयपुर के प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्थलों—हवा महल, जल महल, अल्बर्ट हॉल और तोरण द्वार—पर हुआ, जहां मोखन वाहिनी 2 ने शहर की रौनक में चार चाँद लगा दिए।

इस दौरान लोगों ने फिल्म की टीम के साथ तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होते नजर आए। राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही मोखन वाहिनी 2 का यह मेगा सिटी टूर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और चर्चा को लगातार नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here