वाहन चोरी के मामले में बारह साल से फरार चल रहा तीन हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

0
229
The prize-winning criminal who was absconding for twelve years in a vehicle theft case has been arrested
The prize-winning criminal who was absconding for twelve years in a vehicle theft case has been arrested

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में बारह साल से फरार चल रहा एक तीन हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में बारह साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपये के इनामी बदमाश बहादुर निवासी बालाघाट जिला करौली को गिरफ्तार किया है। जो पुलिस से बचने के लिए कई जगहों पर फरारी काट रहा था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here