जयपुर। श्री राजपूत सभा जिला इकाई जयपुर शहर की जिला कार्यकारिणी की बैठक में स्टेशन रोड स्थित श्री राजपूत छात्रावास में अवैध कब्जे के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में इस घटना को समाज में भ्रम फैलाने और संस्था की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया गया।
बैठक जिला अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह श्योदानपुरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें बताया गया कि 25 दिसंबर 2025 को कुछ लोगों द्वारा छात्रावास परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया। इस दौरान वार्डन कक्ष में आगजनी कर लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और साथ ही शांति भंग की गई।
राजपूत सभा ने इस गंभीर घटना को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर अवैध रूप से छात्रावास में घुसकर न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। बल्कि समाज में भय और भ्रम का माहौल बनाने का प्रयास किया।
बैठक के बाद जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सिंह बिदावत, संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह गोगठिया, सहमंत्री भवानी सिंह भाटी सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
राजपूत सभा ने स्पष्ट किया कि समाज की संपत्ति और संस्थाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं का संगठित रूप से विरोध किया जाएगा।




















