हाईकोर्ट में रखे आरडीएक्स से होंगे तीन ब्लास्ट

0
109
The RDX planted in the High Court will cause three blasts.
The RDX planted in the High Court will cause three blasts.

जयपुर। राजधानी जयपुर के राजस्थान हाईकोर्ट को मंगलवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। लेकिन इस बाद मेल कर्ता ने सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भेजी। जिसमें लिखा कि हाईकोर्ट में आरडीएक्स रखा है और तीन ब्लास्ट होंगे। न्यायाधीशों के चेंबर-बाथरूम में में बम को प्लांट किया गया है। जितनी जल्दी हो सके, हाईकोर्ट को खाली करवा लो।

सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर जयपुर पुलिस की ओर से हाईकोर्ट को खाली करवाया गया। पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हाई कोर्ट परिसर को खाली करवाकर गहन सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि ढाई घंटे तक चले सर्च अभियान में कुछ नहीं मिलने के बाद धमकी भरा ई-मेल झूठा निकलने पर राहत की सांस ली।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी अशोक नगर) बालाराम ने बताया कि जयपुर के राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस बार सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मंगलवार सुबह धमकी भरा मेल भेजा मिला। जहां हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी सेशन कोर्ट की ई-मेल आईडी पर दी गई थी। धमकी भरे मेल में लिखा था कि जयपुर हाईकोर्ट में रखे आरडीएक्स में तीन ब्लास्ट होंगे।

न्यायधिशों के चेंबर-बाथरुम में बम को प्लांट किया गया है। जितनी जल्दी हो सके हाईकोर्ट को खाली करवा लो। एसीपी अशोक नगर ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल का पता चलने पर तुरंत हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस व सभी सिक्योरिटी एजेंसी मौके पर पहुंची। बम की धमकी के चलते तुरंत हाईकोर्ट को खाली करवाया गया। ढाई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बम की झूठी धमकी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

अशोक नगर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने के बाद अब नियमित रूप से हाईकोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु तलाशी अभियान में नहीं मिली है।

सेशन कोर्ट परिसर में भी मचा हड़कंप:सेशन कोर्ट को खाली करवाकर चलाया सर्च ऑपरेशन

वहीं सेशन कोर्ट की ईमेल आईडी पर फिर हाईकोर्ट में बम होने की धमकी मिलने के बाद सेशन कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। जहां पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सेशन कोर्ट परिसर को खाली करवाकर गहन सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि सेशन कोर्ट की ईमेल आईडी पर मंगलवार सुबह एक संदिग्ध मेल आया था। इसमें हाईकोर्ट में बम प्लांट करने की धमकी दी गई थी। जल्दबाजी में पूरे ई-मेल को पढ़ा नहीं गया। सेशन कोर्ट को बम की धमकी की तुंरत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई। पुलिस टीम सहित सिक्योरिटी एजेंसी सूचना मिलते ही सेशन कोर्ट पहुंच सर्च में जुटी। महज कुछ ही मिनट बाद ई-मेल में सेशन कोर्ट नहीं हाईकोर्ट को धमकी का पता चला। हालांकि एहतियात के तौर पर सेशन कोर्ट में भी एक फ्लोर सर्च ऑपेरशन चलाया गया। लेकिन जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here