जाली नोटों की सप्लाई करने वाला सरगना उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

0
62
The ringleader supplying counterfeit notes has been arrested from Uttar Pradesh.
The ringleader supplying counterfeit notes has been arrested from Uttar Pradesh.

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने चित्रकूट थाना इलाके में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह को पूर्व में गिरफ्तार करने और पूछताछ के बाद इस गिरोह के सरगना गौरव पुंडीर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जाली नोट छापने के उपकरण जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 6 लाख 51 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी टीम ने पूर्व में दर्ज मामले में गिरफ्तार आरोपित गोविंद चौधरी निवासी जिला झालावाड़ और देवेश फांडा निवासी चित्रकूट जयपुर से पूछताछ के बाद आरोपित गौरव पुंडीर निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रतन सिंह, हेड कांस्टेबल रामकिशन तथा कांस्टेबल संदीप, रामदयाल, ललित, शिवराज, चालक कांस्टेबल भंवर सिंह की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही सीएसटी कार्यालय जयपुर की टीम एवं आरपीएल खेमसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना चित्रकूट (पश्चिम) की संयुक्त टीम शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here