पांच बत्ती से इंदिरा बाजार तक का रास्ता अब माता लीलावती मार्ग हुआ

0
437
Mata Lilavati Marg
Mata Lilavati Marg

जयपुर। जयपुर नगर निगम, हेरिटेज के आदेश द्वारा पांच बत्ती एम. आई. रोड से सिंह द्वार इंदिरा बाजार तक, रास्ते का नामकरण माता लीलावती मार्ग किया गया है। नवीन मार्ग माता लीलावती मार्ग की नाम पटिका का लोकार्पण अमरापुरा आश्रम, जयपुर के मंडलाध्यक्ष परम पूजनीय स्वामी भगत प्रकाश महाराज एवं महापौर कुसुम यादव के द्वारा अपने कर कमलों से किया गया। स्वामी भगत प्रकाश महाराज द्वारा सतगुरू स्वामी श्री टेऊ राम महाराज माता लीलावती एवं माता वसी देवी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर आरती की गई।

इस अवसर पर स्वामी ने समाज को बधाई देते हुए विश्व कल्याण के लिए पल्लव प्रार्थना की। महापौर यादव ने स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने उद्बोधन में कहा कि यह नामकरण का कार्य प्रभु परमात्मा के आशीर्वाद से मेरे हाथों ही होना था जबकि पिछले कई वर्षों से यह कार्य लंबित चल रहा था। उन्होने समस्त समाज को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी जनता सेवा और उत्थान के लिए कोई काम हो तो मुझसे मिलें मैं यथा संभव अपने प्रयासों से कार्य करने का प्रयास करूंगी।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव एवं विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र लखवानी, पार्षद, वार्ड संख्या 55, जयपुर नगर निगम हेरिटेज थे। इस कार्यक्रम में पधारे अमरपुरा जयपुर के मंडलाध्यक्ष परम पूजनीय स्वामी भगत प्रकाश महाराज, सन्त मोनू राम एवं उनकी मंडली, मुख्य अतिथ यादव, विशिष्ठ अतिथि लखवानी पूर्व पार्षद मुकेश लखयानी एवं समाज के गणमान्य सदस्यों का स्वागत सत्कार माता लीलावती ट्रस्ट खजाने वालों का रास्ता इंद्रा बाजार द्वारा बैंड बाजों के साथ बहुत ही जोश-खरोश के साथ किया गया।

इस शुभ अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्यों में अमरापुरा आश्रम के ट्रस्टी अशोक जेठानी, गोरधन आसनानी एवं अन्य गुरू प्रेमी, माता लीलावंती ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री गोविंद राजपाल, बसन्त माधवानी,राम राजपाल,अन्नु माधवानी, सुशीला दीदी एवं संत मंडली के साथ अनेकों गुरू प्रेमी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर के वर्तमान अध्यक्ष गिरधारी मनकानी, महा सचिव श्री जेठानंद नंदवानी पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी, महा सचिव कमल कुमार वन्जानी, सिंधु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हरगुन आसनदास नेभनानी, महासचिव अशोक टेवानी, पूर्व अध्यक्ष एवं महा सचिव मोहन नानकानी, कन्हैया लाल लखवानी,जवाहर बालानी, सी.ए. के. के. खिलनानी,तुलसी संगतानी, दिलीप केसवानी, कन्हैया लाल तीर्थांनी, विनोद तीर्थांनी के साथ साथ अमरपुरा आश्रम एवं माता लीलावती सत्संग भवन की अनेकों गुरू प्रेमियों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस शुभ अवसर पर पधारे समस्त अतिथियों को माता लीलावंती ट्रस्ट द्वारा पखर प्रसाद देकर उनका सम्मान किया गया, अल्पाहार की व्यवस्था की गई, प्रसादी का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here