सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का शुभारंभ

0
111

जयपुर। प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से व दिव्यांशी जन सेवा संस्थान राजस्थान संचालित राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सांगानेरी गेट स्थित श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित रचनात्मक ड्राइंग एवं पेंटिंग आयोजित की गई, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ आमजन को हेलमेट पहनने, जेब्रा क्रॉसिंग का पालन, ट्रेफिक सिग्नल का सम्मान तथा सुरक्षित वाहन संचालन जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

लेकर विद्यालय सचिव कमल नानूवाला व प्राचार्या अमिता कूलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज सुबह अग्रवाल कॉलेज के बाहर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का शुभारंभ भी किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।

विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण भागीदारी कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। इस अवसर पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर प्रभात रंजन, पवन कुमार, स्कूल सचिव नानूवाला, प्राचार्या कूलवाल, हीना वाधवानी एवं प्रियांशु वाधवानी सहित अभियान से जुड़े अनेक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा को जीवन सुरक्षा से जोड़ते हुए सभी नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की।

विद्यालय सचिव नानूवाला ने बताया कि यह अभियान में बच्चों का उत्साह अत्यंत सराहनीय रहा वहीं इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने और जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से जयपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ तथा विद्यार्थियों के माध्यम से यह जागरूकता समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here