लुटेरी दुल्हन घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार

0
147

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके में शादी के पांच दिन बाद लुटेरी दुल्हन घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दलालों ने पीड़ित को झूठे दुष्कर्म के मामले मेंफंसाने की धमकी दी है। वहीं पांच लाख रुपए मांग रहे भी कर रहे है। इस संबंध में पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांनतु कुमार सिंह के अनुसार पीडित युवराज सामोता जाट ने गोविंदगढ थाने में शिकायत दी है कि 15 जुलाई 2024 को राधिका पुत्री विजेंद्र सिंह निवासी रुदावन, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से दलाल रेखा कुमारी पत्नी सुबेसिंह और लीलाराम ने पांच लाख रुपए लेकर विवाह करवाया। इसके बाद बीस जुलाई को दुल्हन के पिता विजेंद्र सिंह ने उनके पिता भगवान सहाय को फोन कर कहा कि बेटी के घर जाकर सफाई करने का रिवाज है और 21 जुलाई को बुलाया गया।

दुल्हन के परिजन घर आए और सफाई की और चले गए। 23 जुलाई को दुल्हन राधिका पीहर वालों से मिलने के बहाने अपने घर से चली गई। कुछ दिन बाद पत्नी को लेने वापस ससुराल गया तो वहां कोई नहीं था। सभी लोग फरार हो चुके थे। किसी का फोन भी नहीं लग रहा था। वहां से वापस घर लौटकर देखा तो सफाई के बहाने दुल्हन के परिवार वाले मां के जेवर और 50 हजार की नकदी ले गए थे।

इसके बाद दलालों से संपर्क किया तो उन्होंने दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने की धमकी दी और 5 लाख रुपए की मांग की। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपित दुल्हन ने इसी प्रकार की घटनाओं को पहले भी भरतपुर और ढोढसर में अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है और दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here