चालीस लाख रुपये के जेवरात की नकबजनी करने वालों को पकडा

0
110
The robbers who stole jewellery worth Rs. 40 lakhs were arrested
The robbers who stole jewellery worth Rs. 40 lakhs were arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालीस लाख रुपये के जेवरात की नकबजनी करने वाले चार बदमाशों को धर-दबोचा है,जिसमें एक बाल अपचारी होना बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से चुराए गए सभी जेवरात बरामद भी कर लिया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालीस लाख रुपये के जेवरात की नकबजनी करने वाले 19 वर्षीय मोनिका सारस्वत, 40 वर्षीय बलदेव सोगानी और 37 वर्षीय आसी सारस्वत उर्फ आशा को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। सभी सांगानेर इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से गत दिनों पहले एक मकान से चुराए गए चालीस लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here