जयपुर। प्रदेश के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में स्थित एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे अचानक गिर गई। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चों के दबे होने की आशंका है। घायल बच्चों की संख्या 17 से 29 तक बताई जा रही है, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर मानी जा रही है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय स्कूल में लगभग 60 बच्चे थे ।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और शिक्षकों ने मिलकर मलबे का हटाया और बच्चों को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम, पुलिस, प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुँचकर JCB मशीनों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से शुरू किया। घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहर थाना से आगे बड़े अस्पतालों में भेजा गया, जहाँ कुछ गंभीर हालत वाले बच्चों को जयपुर भी रेफर किया गया। खबरों के अनुसार, झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए, दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि दी और घायल बच्चों के समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया एवं सरकार द्वारा इलाज का खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके प्रभावित बच्चों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।