जयपुर। शहर के विभिन्न इलाकों में एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क पतंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों में बच्चों को पतंग एवं डोर वितरित की गई एवं सुरक्षित तरीके से मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं हॉस्पिटल समूह के एसोसिएट डायरेक्टर सिद्धांत झंवर ने बताया कि इस पर्व पर हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना अस्पताल का ध्येय है, इसी उद्देश्य के चलते “सेफ एंड क्लीन संक्रांति” अभियान चलाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अस्पताल की ओर से निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। झवर ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद निगम एवं बिजली विभाग के सहयोग से सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पतंग एवं मांझे से बिजली के तारों पर होने वाली समस्याओं एवं कचरे का निस्तारण किया जा सकेगा।




















