भजनलाल सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगा अनुसूचित जाति मोर्चा : निहालचंद मेघवाल

0
49
The Scheduled Caste Front will take the welfare policies of the Bhajanlal government to every person: Nihalchand Meghwal
The Scheduled Caste Front will take the welfare policies of the Bhajanlal government to every person: Nihalchand Meghwal

जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष निहालचंद ने भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राजकुमार फलवारिया की उपस्थिति में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

मदन राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक बड़े कैडर के व्यक्ति को अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की सोच, कहीं ना कहीं अनुसूचित जाति वर्ग में भाजपा को और मजबूती प्रदान करना है।

राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने निहालचंद मेघवाल को एक मजबूत नेता एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बताते हुए उनके संगठन कौशल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके साथ युवा मोर्चा में किए गए कार्यों को बताया।

प्रदेश अध्यक्ष निहालचंद ने उपस्थित सभी प्रमुख नेताओं एवं राजस्थान प्रदेश के कोने कोने से आए हुए सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के सामने मोर्चा को नई दिशा एवं दशा देते हुए नए आयाम स्थापित करने हेतु सभी को आश्वस्त किया l निहालचंद ने बताया कि पार्टी ने मुझे अनुसूचित जाति वर्ग में काम करने के लिए एक बड़ा दायित्व दिया है तो यह मेरी बहुत बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है कि मैं जिस वर्ग से आता हूं।

उस वर्ग में भाजपा को गांव-गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाते हुए और मजबूती प्रदान करें तथा केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भजनलाल सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को इसका फायदा दिलाने का काम करें l उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वह वर्ग है जो किसी भी सरकार के बनने के लिए सकारात्मक परिणाम देता है।

मंच का संचालन कर रहे मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ मुकेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्य मंत्री मंजू बाघमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, मंत्री अजीत मांडन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल, गोरधन वर्मा, श्रीकिशन सोनगरा, गणपत वर्मा सहित कई विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश एवं जिले के कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here