मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाली गैंग का बदमाश गिरफ्तार

0
117
The scoundrel of mobile snatching and theft gang arrested
The scoundrel of mobile snatching and theft gang arrested

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से चौबीस महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिंगत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश राकेश कर्माकर निवासी दिनहाटा जिला कूच बिहार (पश्चिम बंगाल ) हाल चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके एक साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों ही आरोपित राह चलते लोगों से मोबाइल छीन फरार हो जाते थे। इसके अलावा निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जाकर सो रहे मजदूरों के मोबाइल भी चोरी करते है।

जिन्हे वह चौखटी पर काम करने वाले मजदूरों को दो से पांच हजार रुपये में बेच देते है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने श्याम नगर,मानसरोवर,मालवीय नगर,वैशाली नगर,जवाहर नगर और चित्रकूट थाना इलाके में मोबाइल छीनने और चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here