पन्द्रह साल पुरानी गाड़ियों पर स्क्रैप पॉलिसी गरीबों पर सीधा वार: खाचरियावास

0
76
Clash between police and transport officials over Chauth collection
Clash between police and transport officials over Chauth collection

जयपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार की ओर से पन्द्रह वर्ष पुरानी कारों पर स्क्रैप पॉलिसी लागू करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ सीधा अन्याय बताते हुए कहा कि यह फैसला आम आदमी की भावनाओं और मजबूरियों पर हमला है।

खाचरियावास ने कहा कि कई परिवारों के लिए पन्द्रह साल पुरानी कार सिर्फ एक वाहन नहीं,बल्कि वर्षों की मेहनत और सपनों की पहचान होती है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों की आंखों में आज भी अपनी पुरानी कार को देखकर चमक आ जाती है। लेकिन भाजपा सरकार को न बच्चों की भावनाएं दिखती है और न ही आम आदमी की मजबूरी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का यह निर्णय कार कंपनियों को फायदा पहुंचाने और अपनी जेब भरने की मंशा से लिया गया है। सरकार गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों की गर्दन पर वार कर रही है। जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

पूर्व मंत्री ने इस स्क्रैप पॉलिसी को जनविरोधी और काला कानून करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के हक के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। खाचरियावास ने कहा कि हम संघर्ष करेंगे और आवाज उठाएंगे। लेकिन भाजपा की तानाशाही नीतियों को चलने नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here