जयपुर। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की परेड में राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की झांकी का प्रदर्शन शामिल किया गया। इस झांकी में एसडीआरएफ की क्षमताओं और सेवाओं को प्रदर्शित किया गया। जिसकी थीम आपदा प्रबंधन में तत्परता,तकनीक,मदद और मानवीय संवेदना थी। एसडीआरएफ की झांकी कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में तैयार की गई। इसमें एसडीआरएफ के जवानों को शामिल किया गया।
एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि एसडीआरएफ की झांकी में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। झांकी का उद्देश्य आम जनता को एसडीआरएफ की भूमिका और कार्यों के बारे में जागरूक करना है। साथ ही एसडीआरएफ द्वारा अब तक किए गए विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशन और जन जागरूकता कार्यक्रमों का बैनर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।
एसडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा वर्ष 2016 से अब तक 2 हजार 222 रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 15 हजार 433 लोगों को जीवित रेस्क्यू किया है, खेतड़ी की गहरी खदान में फंसे हुए मजदूर और बोरवेल में फंसे हुए मासूम को भी सुरक्षित बाहर निकलने का कार्य किया है जलीय आपदा के समय एसडीआरएफ संकट मोचक के रूप में उभरी है। एसएमएस स्टेडियम में उपस्थित जन समूह द्वारा झांकी की काफी सराहना की। स्कूली बच्चों एवं आमजन में झांकी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।




















