साइबर एक्सपर्ट की मदद से खुला विवाहिता की मौत का राज, सीढ़ियों से कूदकर की थी

0
94

जयपुर। शहर के नामी स्कूल की टीचर के सुसराल में सीढ़ियों से पैर फिसलकर गिरने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मौत के चार दिन बाद साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल लॉक खुलवाने पर खुद के सुसाइड का पता चला। सुसाइड से 14 घंटे पहले टीचर ने रोते हुए चार वीडियो अपने मोबाइल में बनाए थे। श्याम नगर थाने में मृतका के पिता ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि रानी सती नगर निर्माण नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि बेटी मुस्कान जैन (26) की दहेज हत्या के लिए प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा व सास मितु शर्मा जिम्मेदार है। 9 नवम्बर-2022 को निर्माण नगर श्याम नगर निवासी प्रियांश शर्मा से मुस्कान की शादी हुई थी। जनवरी-2023 में मुस्कान व प्रियांश चंडीगढ़ में रहने लगे थे। तभी से दोनों में दहेज को लेकर अनबन शुरू हो गई।

परेशान होकर 6 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2023 तक मुस्कान पीहर में रही। घर नहीं टूटे इसलिए पति प्रियांश के कहने पर वापस ससुराल चली गई। जनवरी-2024 को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में साइंस पढ़ाने लगी। 5 जनवरी को सुबह ससुरालवालों ने गोपालपुरा बाइपास स्थित भण्डारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। मेडिकल सूचना पर आई पुलिस को बताया गया कि मुस्कान घर में दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से फिसल गिर गई थी। हॉस्पिटल में सात दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 12 जनवरी को रात मुस्कान की मौत हो गई।

एक्सपर्ट से खुलवाया मोबाइल लॉक, सुसाइड का चला पता

पिता सुरेन्द्र कुमार जैन ने बेटी मुस्कान की मौत के बाद उसके मोबाइल का लॉक एक्सपर्ट से खुलवाने को दिया। मौत के चार दिन बाद एक्सपर्ट ने मोबाइल लॉक खोलकर उन्हें दिया। मोबाइल चौक करने पर मुस्कान के सीढ़ियों से फिसलने से मौत नहीं होकर सुसाइड करने का पता चला। घर के आंगन में ही दूसरी मंजिल से मुस्कान ने छलांग लगाई थी। सुसाइड से करीब 14 घंटे पहले उसने अपने मोबाइल में चार वीडियो बनाए थे।

वीडियो में बताई प्रताड़ना

4 जनवरी को शाम मुस्कान ने पहला वीडियो बनाया था। मोबाइल में मिले चार वीडियो 23.14 मिनट, 1.23 मिनट, 45 सेकंड और 2 सेकंड का है। उसमें मुस्कान रोते हुए पति प्रियांश शर्मा, सास मितु शर्मा और ससुर निर्मल शर्मा की ओर से की गई प्रताड़ना को बता रही है। आत्महत्या के लिए भी इन तीनों को ही जिम्मेदार बताया है। मृतका के पिता ने श्याम नगर थाने में पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एसीपी सोड़ाला योगेश चौधरी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

प्यार होने पर की शादी

पिता का आरोप है कि उनकी बेटी मुस्कान जब 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तब प्रियांश शर्मा भी बेटी के साथ ट्यूशन पढ़ाने आता था। साथ पढ़ने के दौरान प्रियांश ने मुस्कान को प्यार के जाल में फांस लिया। जबरन उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया। प्रियांश के परिजनों ने कहा- आप तो हमारे बेटे की मन की बात रख ले, हमें कोई दहेज नहीं चाहिए। सहमत होने पर 19 नवम्बर 2022 को जयपुर में दोनों की शादी कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here