जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में नौकर रेस्टोरेंट का केश काउंटर तोड़कर सवा लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया। आरोपी काम करने के साथ रेस्टोरेंट में ही सोता था। मौका पाकर आरोपी ने रात को वारदात को अंजाम दे डाली।
पुलिस के अनुसार फतेहपुर खुर्द निवासी नहनूराम ने मामला दर्ज करवाया कि हॉरिजन टावर में स्थित क्रीम सेंटर रेस्टोरेंट में भरतपुर निवासी राहुल को काम पर रखा था। 18 अगस्त की रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच आरोपी रेस्टोरेंट का केश काउंटर तोड़कर 1.26 लाख की नगदी निकाल कर ले गया। घटना का पता सुबह स्टाफ के पहुंचने पर लगा। इस पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पप्पू लाल ने बताया कि आरोपी को 7 अगस्त को ही काम पर रखा था। आरोपी इससे पहले भी इसी रेस्टोरेंट में काम कर चुका है। इस कारण रेस्टोरेंट मालिक और स्टाप उसे अच्छे से जानते थे। पूर्व में उसे एक सिक्योरिटी कंपनी के माध्यम से रखा था।
इस पर काम पर रखने से पहले उसका वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। काम करने के दौरान आरोपी को काफी रात हो जाती थी इस कारण उसे रेस्टोरेंट में ही सोने की छूट दी गई थी। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी रेस्टोरेंट से सवा लाख रुपए ले गया।




















