जयपुर में खुला द श्री राम यूनिवर्सल स्कूलः शहर के छात्रों को मिलेगा उत्कृष्ट शिक्षा का अनुभव

0
297

जयपुर। केजीके फाउंडेशन ने श्री राम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से जयपुर में द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल (टीएसयूएस) की ओपनिंग की घोषणा की है। संस्थान के 20 से अधिक शहरों में 50 से अधिक स्कूल पहले से मौजूद हैं और अब इस नए स्कूल के साथ जयपुर शहर भी शिक्षा में उत्कृष्टता का अनुभव पाने के लिए तैयार है।

केजीके ग्रुप की विश्वसनीयता एवं अखंडता तथा श्री लेगेसी द्वारा नौ दशकों से युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए यह शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसी दृष्टिकोण के साथ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) की स्थापना की गई थी- जो पिछले 12 सालों से भारत का नंबर 1 कॉमर्स कॉलेज है। इसी तरह लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन भारत के अग्रणी लिबरल ऑर्ट्स संस्थानों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को बरक़रार रखे हुए है।

यह साझेदारी ऐसा माहौल बनाएगी जहां छात्रों को समग्र लर्निंग की परम्परा एवं अकादमिक उत्कृष्टता के साथ अपनी प्रतिभा को दर्शाने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
विशाल क्षेत्रफल में फैला टीएसयूएस जयपुर अखंडता और संवेदनशीलता के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के साथ जोड़ेगा।

स्कूल नर्सरी से लेकर कक्षा 9 और 11 तक के लिए क्लासेज़ उपलब्ध कराता है, जहां सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाता है, ताकि वे भावी लीडर्स के रूप में विकसित हो सकें।

नए स्कूल के बारे में बात करते हुए संजय कोठारी, ट्रस्टी, केजीके फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘केजीके में हम बिज़नेस के दायरे से आगे बढ़कर सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी के मद्देनज़नर स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्रों में समाज कल्याण के प्रयास जारी रखते हैं।

हम समग्र शिक्षा के द्वारा छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं, उनमें अनुकूलनशीलता, रचनात्मक सोच और दृढ़ता जैसे मूल्यों को विकसित करते हैं। जयपुर में द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल जैसे विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना तथा निकट भविष्य में हमारे अपने स्कूलों को विकसित करने की महत्वाकांक्षाओं के साथ हम आज की बदलती दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here