कलश यात्रा के साथ गंगा माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

0
73

जयपुर। माघ माह के शुभारंभ के साथ ही छोटी काशी जयपुर धर्म, भक्ति और सत्संग के रंग में रंग गई है। इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित श्री गंगा माता मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।

कथा से पूर्व चांदपोल बाजार स्थित दीनानाथ जी का रास्ता, मिस्त्री खाना चौराहा स्थित त्रिशिखरेश्वर शिवालय मंदिर में विधि विधान से पोथी पूजन एवं कलश पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद गाजे-बाजे, बैंड वादन, हाथी-घोड़े, ऊंट व सुसज्जित बग्घियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालु महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भक्ति भाव से जयकारे लगाती हुई चल रही थीं। यात्रा परकोटा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों से होती हुई श्री गंगा माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भावभीना स्वागत किया।

महिला मंडल द्वारा “हरे राम हरे कृष्ण” संकीर्तन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर प्रांगण पहुंचने पर व्यासपीठ पूजन एवं वृंदा पूजन किया गया। आरती के उपरांत दोपहर में श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ।
समिति से जुड़े प्रदीप सेठी, मुकेश खंडेलवाल, राहुल शर्मा सहित संत-महंतों एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर महाआरती की।

कथा व्यास आचार्य आशीष व्यास शास्त्री ने भागवत महात्म्य का संपूर्ण वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र, मर्यादा और आदर्श जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा के अंतर्गत गुरुवार को राम जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव का उल्लास पूर्वक आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here