जयपुर। श्री गिरिराज संघ परिवार विश्वकर्मा जयपुर के 27 वें वार्षिकोत्सव पर 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह आगामी 9 जनवरी से 15 जनवरी तक विद्याधर नगर,सेक्टर-7 स्थित अग्रसेन हॉस्पिटल के पीछे आयोजित किया जाएगा।
इस मौके अवसर पर आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी व्यास पीठ से कथा का वाचन करेंगे। इस आयोजन के बहुरंगीय होर्डिंग का विमोचन भागवत मिशन परिवार के अध्यक्ष राम रतन अग्रवाल व महामंत्री गिरीश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुधीर जाजू सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया।
भागवत मिशन परिवार के अध्यक्ष राम रतन अग्रवाल व महामंत्री गिरीश अग्रवाल ने बताया कि कथा के पहले दिन 9 जनवरी को विद्याधर नगर सेक्टर-7 स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद व्यास पीठ से मृदुल कृष्ण शास्त्री श्री गणेश आदि पूजन,श्रीमद भागवत के महात्म्य व मंगलाचरण की कथा सुनाएंगे। दूसरे दिन 10 को नारद व्यास संवाद,पांडव चरित्र व शुकदेव आगमन की कथा सुनाएंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 11 को कपिल देवहुति संवाद व ध्रुव चरित्र की कथा के बाद 12 को प्रहलाद चरित्र व वामन अवतार की कथा के बांद श्रीकृष्ण जन्म की कथा के साथ नंदोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत 13 को श्री कृष्ण बाल लीला,माखन चोरी व गिरिराज पूजन महोत्सव मनाया जाएगा।
इसी कड़ी में 14 को महारास कथा,मथुरा गमन व रूकमणि विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में अंतिम दिन 15 जनवरी को सुदामा चरित्र व नवयोगेश्वर संवाद व परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ पूर्णाहुति होगी। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है।



















